मुरैना से अगवा किशोरी से यूपी में एक माह तक गैंगरेप |
भोपाल 6 सितम्बर 2012। मध्यप्रदेश के मुरैना से अपहृत एक दलित किशोरी को तीन युवकों ने अगवा कर यूपी के आगरा में एक माह तक सामूहिक बलात्कार किया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के अंबाह कस्बे के पूठ बडफरा गांव के दलित परिवार की एक 19 वर्षीय किशोरी का छह अगस्त को इसी कस्बे के युवक कल्ली गुर्जर, राकेश और छोटू शर्मा ने अपहरण कर लिया था। इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट अगले दिन किशोरी की मां थाने में दर्ज कराई थी।
पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापे मारे, लेकिन आरोपियो का कोई पता नहीं चल सका था।
सूत्रों ने बताया कि दलित किशोरी आरोपियों के चंगुल से भाग निकलकर कल अपने घर पहुंची और परिजनों के साथ थाने पहुंचकर बयान दर्ज कराए।
किशोरी ने बताया कि तीनों आरोपी उसे एक वाहन में बैठाकर आगरा ले गये और एक मकान में रखकर उसके साथ सामूहिक रूप से दुष्कृत्य करते रहे। पुलिस ने किशोरी का मेडिकल कराने के साथ तीनों आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
|
Thursday, 6 September 2012
मुरैना से अगवा किशोरी से यूपी में एक माह तक गैंगरेप
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment